3 साल की बच्ची के सामने पत्नी की हत्या कर खुद को गोली मारी रात भर भूकी प्यासी माता पिता के शव के पास बेठी रही मासूम

3 साल की बच्ची के सामने पत्नी की हत्या कर खुद को गोली मारी रात भर भूकी प्यासी माता पिता के शव के पास बेठी रही मासूम ..


शराब के नशे मैं एक और घर बर्बाद शराब के आदी और गुस्सेल मिजाज युवक ने अपने  बड़े भाई की पिस्तौल से पहले अपनी पत्नी और उसके बाद खुद को गोली मार ली! पुलिस के अनुसार 


पति पत्नी के बीच शराब ना पीने को लेकर झगड़ा हुआ...युवक सत्येंद्र सिंघ चौहान उर्फ सोनू 28 वर्ष पत्नी अन्शू  25 वर्ष निवासी 12 बीघा गुडा माधोगन्ज गोली मारी...इस पूरे घटना क्रम को छोटी -सी बच्ची अंशिका 3 वर्ष ने देखा...जब सुबह mob. पर उसके नाना का कॉल तब मृतक की मासूम बेटी ने बताया...नाना मम्मी पापा मर चुके हे...गेट भी नही खुल रहा हे..नाना भूक लग रही हे...यह सुन मृतक के पिता घटना स्थल पहुचे......