*प्रिंस शर्मा ने सीबीएसई नेशनल जूडो चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक सीबीएसई नेशनल जूडो चैंपियनशिप का आयोजन आशा मॉडर्न स्कूल, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) मैं 18 से 22 नवंबर --2019 तक किया गया ! इस चैंपियनशिप में लिटिल एंजिल स्कूल के छात्र प्रिंस शर्मा ने 14 आयु वर्ग के 45 किलोग्राम भार वजन में कांस्य पदक प्राप्त किया। जूडो कोच राजीव सिंह सेंगर द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रिंस शर्मा ग्वालियर जिले से एकमात्र अकेले खिलाड़ी थे जिन्होंने सीबीएसई वेस्ट जोन जूडो चैंपियनशिप में रजत पदक प्राप्त कर जूड़ो नेशनल के लिए क्वालीफाई किया था और सीबीएसई नेशनल में अपनी दावेदारी पेश की और जूड़ो नेशनल में कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रिंस शर्मा की इस उपलब्धि पर लिटिल एंजिल्स स्कूल की प्राचार्य शवाना रेहान डायरेक्टर टीना ओल्याई, सुनील ओल्याई ने जूडो नेशनल में कांस्य पदक प्राप्त करने पर प्रिंस शर्मा और उनके कोच राजीव सेंगर को शुभकामनाएं और बधाई दी
*प्रिंस शर्मा ने सीबीएसई नेशनल जूडो चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक*