*40 वीं राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में ग्वालियर जिले को पांच स्वर्ण, तीन रजत और सात कांस्य पदक
40 वी राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता जिसका आयोजन 27 से 29 दिसंबर 2019 को छिंदवाड़ा जिले में किया गया ।जिसमें सिटी कराते क्लब ग्वालियर और ग्वालियर जिला कराते खेल संघ के कराते खिलाड़ियों ने भाग लिया। कराते कोच राजीव सिंह सेंगर ने जानकारी दी है बालिकाओं की 8 से 9 वर्ष की कुमीते इवेंट में पूर्वी जयसवाल ने स्वर्ण पदक 10 से 11 वर्ष की कुमीते इवेंट में जहान्वी लहारिया ने स्वर्ण पदक 14 से 16 वर्ष की कुमीते इवेंट में यहाहवी लहारिया ने स्वर्ण पदक 10 से 11 वर्ष की कुमीते इवेंट मे आर्यना मिश्रा ने कांस्य पदक और 12 से 13 वर्ष की आद्या मिश्रा ने कांस्य पदक और 14 से 16 वर्ष में योगिता बाथम ने कांस्य पदक प्राप्त किया और बालकों की कुमीते इवेंट में चेतन वर्मा ने 10 से 11 वर्ष में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया इसी क्रम में 14 से 16 वर्ष की कुमीते इवेंट में अंकित जयंत ने रजत पदक और 10 से 11 वर्ष में मोहित राजपूत ने कांस्य पदक जीता । 12 से 13 वर्ष की काता इवेंट में खुशी गुर्जर ने रजत पदक 8 से 9 वर्ष की काता इवेंट में पूर्वी जायसवाल ने कांस्य पदक और 14 से 16 वर्ष में अंकित जयंत ने कांस्य पदक जीता ।40 वी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का समापन 29 दिसंबर शाम 8:00 बजे छिंदवाड़ा कलेक्टर के द्वारा किया गया। सिटी कराटे क्लब के संरक्षक सांसद विवेक शेजवलकर जी और अध्यक्ष कमल माखीजानी जी तथा क्लब के सहायक कोच -- भूपेंद्र मौर्य, मोनिका बाथम, अनामीशरण कुशवाह आदि ने नेशनल कराते चैंपियनशिप में इससे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया ग्वालियर जिले से पूर्वी जयसवाल, जहान्वी लहारिया, चेतन वर्मा, यहावी लहारिया, खुशी गुर्जर और अंकित जयंत इन कराते खिलाड़ियों का नेशनल कराते चैंपियनशिप के लिए चयन किया गया ।।
*40 वीं राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में ग्वालियर जिले को पांच स्वर्ण, तीन रजत और सात कांस्य पदक*